मंदसौर।मंदसौर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में राजस्थान और एमपी के पांच तस्करों को लाखों रुपए की अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
मुखबिर की सूचना पर नारायणगढ़ थाना पुलिस ने बाइक सवार दो आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है. सूठि चौराहा पर हुई धरपकड़ की इस कार्रवाई में पुलिस ने राजस्थान के जालोर जिला निवासी अशोक आंजना और जालम सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है. जबकि उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया. ऐसे ही एक दूसरे मामले में अफजलपुर थाना पुलिस ने विनोद भाटी नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अवैध मादक मादक पदार्थ लेकर राजस्थान की तरफ जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.