रतलाम/भोपाल।मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एनआईए ने कार्रवाई की है. एनआईए के अनुसार रतलाम में एक पोल्ट्री फार्म को जब्त कर लिया गया है. इस पोल्ट्री फार्म का इस्तेमाल राजस्थान में आतंकी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश के लिए किया जाता था. यह पोल्ट्री फार्म सूफा सदस्यों का था, जिसमें आईएसआईएस मॉड्यूल पर आतंकी ट्रेनिंग दी जाती थी. रतलाम जिले में यह फार्म ग्राम जुलवानिया, विरयाखेड़ी रोड पर है. इसके मालिक का नाम इमरान खान है. इमरान ने फार्म को 'सूफा' सदस्यों द्वारा नए कैडर को तैयार करने के लिए दिया था. सूफा के सदस्य इस फार्म का इस्तेमाल कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आईईडी बनाने का प्रशिक्षण देने के लिए करते थे.
आतंकी साजिश में शामिल :गौरतलब है कि एनआईए ने 22 सितंबर 2022 को इमरान खान और 10 अन्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. इसमें बताया था कि आरोपितों के पास से आईईडी आदि के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद हुआ है. इसके पहले एनआईए ने अप्रैल 2022 में राजस्थान में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने के लिए 'सूफा' के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि 'सूफा' आईएसआईएस की गतिविधियों से काफी प्रेरित था और जिहादी विचारधारा की ओर झुका हुआ था. 'सूफ़ा' के सदस्यों ने इलाके के अन्य युवाओं को भी आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए इस समूह में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था. अभी इस मामले में जांच जारी है.