मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम के फिल्मी सितारे, OTT के बाद अब बड़े पर्दे पर छाने को तैयार

रतलाम जिले को अब सोने और मशहूर नमकीन के अलावा फिल्म बनाने में भी प्रसिद्धी मिल रही है. निर्देशक द्वारा रतलाम के स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जा रहा है. साथ ही रतलाम में बनाई गई फिल्मों की काफी सराहना भी की जा रही है.

The films made in Ratlam are being appreciated.
रतलाम में बनाई गई फिल्मों की हो रही सराहना.

By

Published : Mar 5, 2021, 11:00 PM IST

रतलाम।नमकीन और सोने के लिए मशहूर रतलाम की पहचान अब रतलाम में बनी फिल्मों के लिए भी होने लगी है. रतलाम के फिल्म डायरेक्टर स्थानीय कलाकारों के साथ रतलाम में ही बड़े पर्दे की फिल्में बना रहे हैं. रतलाम में बनी इन फिल्मों को न केवल रतलाम में बल्कि देश और प्रदेश में भी सराहना मिल रही है. फिल्मकार हरीश दर्शन द्वारा बनाई गई फिल्मों में रतलाम के ही स्थानीय कलाकारों को अभिनय और अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया गया है. हरीश दर्शन शर्मा की मालवा, मराठा, और स्ट्रीट डांसर फिल्मों को बीते दिनों काफी सराहना मिली थी. जिन्हें स्थानीय सिनेमाघरों के अलावा और ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज किया गया था. वही हरीश अब नशा मुक्ति अभियान को लेकर शॉर्ट फिल्म बना रहे हैं. जिसे रतलाम के स्थानीय सिनेमाघरों में रिलीज भी किया जाएगा.

रतलाम में बनाई गई फिल्मों की हो रही सराहना.
कलाकारों को रतलाम में ही मिल रहा प्लेटफार्मरतलाम में बन रही फिल्मों से रतलाम के ऐसे कलाकार जो मुंबई जाकर फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते थे उन्हें एक अलग प्लेटफार्म मिल रहा है. फिल्मकार हरीश दर्शन शर्मा अब तक तीन बड़ी फिल्में, पांच शार्ट फिल्म और 16 डॉक्युमेंट्री बना चुके हैं. वहीं रतलाम में बन रही इन स्थानीय फिल्मों में काम कर रहे मदन चाय की दुकान चलाते हैं. जो बचपन से ही फिल्मों में काम करने का सपना देखते थे. लेकिन आर्थिक हालात कमजोर होने और परिवारिक जिम्मेदारियों के चलते उन्हे अपनी इस कला का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला. लेकिन स्थानीय फिल्मकार हरीश दर्शन शर्मा से मिलने के बाद मदन ने अब तक तीन फिल्मों में काम किया है. वही नशा मुक्ति पर बनी फिल्म में मदन लीड रोल कर रहे हैं.नशा मुक्ति पर रतलाम में ही बनाई गई है शॉर्ट फिल्म 'बेखबर'फिल्मकार हरीश दर्शन शर्मा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक शार्ट मूवी बना चुके हैं. जिसे स्थानीय सिनेमाघरों में इसी महीने रिलीज भी किया जाएगा. खास बात यह भी है कि मल्टीप्लेक्स में फिल्म को रिलीज करने की तकनीक को भी हरीश दर्शन शर्मा ने रतलाम में ही डेवलप किया है. जिसकी मदद से वे रतलाम के स्थानीय मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म का प्रदर्शन करने जा रहे हैं. कम बजट में स्थानीय कलाकारों के साथ फिल्में बनाकर हरीश दर्शन शर्मा रतलाम में एक मिनी फिल्म इंडस्ट्री का निर्माण करना चाह रहे हैं. जिसका नाम वेयर रॉलीवुड रखना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details