मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM face in MP: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फिर फंसाया पेंच, बोले- फिलहाल हमारे CM शिवराज, बाद में... - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

एमपी विधानसभा चुनाव 2023 से पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर से पेंच फंसा दिए हैं, दरअसल तोमर ने कहा है कि फिलहाल हमारे सीएम शिवराज हैं, बाकी प्रकिया चुनाव के बाद होगी.

Union Minister Narendra Singh Tomar
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 11:30 AM IST

एमपी सीएम फेस को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

रतलाम।मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अपने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर काफी चर्चा में है, क्योंकि इस बार विधानसभा चुनाव केंद्रीय नेतृत्व में लड़ा जा रहा है और केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के दिग्गज नेता भी इस बार चुनावी मैदान में है. फिलहाल कोई न कोई बड़ा नेता अपने बयान में अपने आपको मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल बता रहा है, वही स्टार प्रचारकों से मीडिया द्वारा जब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल किया जाता है तो वे घुमा-फिराकर ही जवाब देते हैं. फिलहाल ऐसा ही एक जवाब गुरुवार को रतलाम जिले के जावर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया है, जिसमें भाजपा में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पेंच फसता हुआ नजर आ रहा है.

कौन संभालेगा एमपी में सीएम पद: गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रतलाम जिले की आलोट विधानसभा के बड़ावदा गांव में भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां ग्राम उमटपलिया के हेलीपेड ग्राउंड पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने बताया कि "रतलाम जिले में पांच विधानसभा सीट हैं और पांचों ही बीजेपी जीतेगी." वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभाओं में खाली कुर्सियों वाली बात पर उन्होंने कहा कि "फोटो-वीडियो लेते समय आपके एंगल में गड़बड़ हो गई होगी." इसके साथ ही मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरों को लेकर हो रहे कन्फ्यूजन वाली बात पर तोमर ने कहा कि "अभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं और चुनाव के बाद भाजपा में प्रक्रिया के मुताबिक मुख्यमंत्री चुना जाएगा."

मध्यप्रदेश के प्रति पीएम मोदी का अपार प्रेम:4 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रतलाम दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि "पीएम मोदी का रतलाम आना यहां की जनता और आसपास के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है. मध्यप्रदेश के प्रति पीएम मोदी का अपार प्रेम है और अभी पीएम ने मध्यप्रदेश के वोटरों पर एक चिट्ठी लिखी है. एमपी के मन में मोदी बसते हैं, वो बार-बार आएं हर जगह आएं, यही हमारी कामनाएं हैं."

Also Read:

एमपी सीएम फेस पर फंसता पेंच:गौरतलब है कि इसके पूर्व अक्टूबर माह में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एमपी के राजगढ़ जिले का भी दौरा कर चुके है, जहां मीडिया से हुई बात करते हुए उन्होंने मीडिया द्वारा उनको सीएम फेस माने जाने वाले सवाल पर सरल शब्दों में जवाब देते हुए सिर्फ इतना कहा था कि "हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है." वही हाल ही में रतलाम में दिए गए उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी में सीएम फेस को लेकर पेंच फसता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि इसके पूर्व में भाजपा के दिग्गज नेता भी अपने आपको सीएम की दौड़ में शामिल होना बता चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details