रतलाम।मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अपने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर काफी चर्चा में है, क्योंकि इस बार विधानसभा चुनाव केंद्रीय नेतृत्व में लड़ा जा रहा है और केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के दिग्गज नेता भी इस बार चुनावी मैदान में है. फिलहाल कोई न कोई बड़ा नेता अपने बयान में अपने आपको मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल बता रहा है, वही स्टार प्रचारकों से मीडिया द्वारा जब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल किया जाता है तो वे घुमा-फिराकर ही जवाब देते हैं. फिलहाल ऐसा ही एक जवाब गुरुवार को रतलाम जिले के जावर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया है, जिसमें भाजपा में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पेंच फसता हुआ नजर आ रहा है.
कौन संभालेगा एमपी में सीएम पद: गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रतलाम जिले की आलोट विधानसभा के बड़ावदा गांव में भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां ग्राम उमटपलिया के हेलीपेड ग्राउंड पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने बताया कि "रतलाम जिले में पांच विधानसभा सीट हैं और पांचों ही बीजेपी जीतेगी." वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभाओं में खाली कुर्सियों वाली बात पर उन्होंने कहा कि "फोटो-वीडियो लेते समय आपके एंगल में गड़बड़ हो गई होगी." इसके साथ ही मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरों को लेकर हो रहे कन्फ्यूजन वाली बात पर तोमर ने कहा कि "अभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं और चुनाव के बाद भाजपा में प्रक्रिया के मुताबिक मुख्यमंत्री चुना जाएगा."