रतलाम। जिले के आलोट में पुलिस ने विक्रमगढ़ स्थित एक कुएं से नाबालिग लड़की का शव और नाबालिग लड़के को जीवित हालत में बाहर निकाला. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. पुलिस को जानकारी मिली की दोनों लड़का-लड़की रविवार रात करीब 9 बजे अपने घरों से भाग निकले थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
नाबालिग प्रेमी जोड़े ने कुएं में लगाई छलांग, प्रेमिका की मौत - Crime News
रतलाम के आलोट में प्रेम प्रसंग के चलते एक नाबालिग लड़का-लड़की कुएं में कूद गये. जिसमें लड़की की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कुएं में कूदे नाबालिग लड़का-लड़की
पुलिस थाना आलोट के टीआई शोभाराम अहिरवार ने बताया कि विक्रमगढ़ निवासी बद्रीलाल ने थाने पर सूचना दी कि वो सुबह 8 बजे जब खेत पर जा रहे थे, तभी रास्ते में रिश्तेदार के खेत पर कुएं से बचाओ- बचाओ की आवाज आ रही थी. जब उन्होंने वहां देखा कि एक लड़का मोटर के पाइप और रस्सी पकड़ कर बैठा हुआ है. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और लड़के को बाहर निकाला उससे पूछताछ की गई, साथ ही लड़की के शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिये शासकीय अस्पताल पहुंचाया.