मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर बंद ट्रेनों के स्टॉपेज को चालू कराने सौंपा ज्ञापन - विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन

रतलाम में विक्रमगढ़-आलोट रेलवे स्टेशन पर दस ट्रेनों के बंद स्टॉपेज को चालू करने के लिए आलोट रेल विकास मंच के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा है.

Memorandum entrusted
सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 28, 2021, 10:23 PM IST

रतलाम।विक्रमगढ़-आलोट रेलवे स्टेशन पर दस ट्रेनों के बंद स्टॉपेज को फिर से चालू करने के लिए गुरुवार को एक ज्ञापन दिया गया है. ये ज्ञापन आलोट रेल विकास मंच के सदस्यों ने मंडल प्रबंधक और महाप्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को सौंपा है. जिसमें सभी ट्रेनों के स्टॉपेज की फिर से मांग की गई है.

ज्ञापन में बताया गया है कि दिल्ली-मुंबई मार्ग पर कोटा मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन जो कि आलोट विधानसभा का प्रमुख स्टेशन है, यहां रेल प्रशासन ने बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर, भगत की कोठी, जयपुर-चेन्नई, जयपुर-कोयंबटूर, जयपुर-मैसूर, जयपुर-बांद्रा, वैष्णो देवी-बांद्रा, मां वैष्णो देवी-हापा, पुरी-जोधपुर पुरी ट्रेनों का ठहराव इस स्टेशन पर खत्म कर दिया है. जिसके कारण क्षेत्रवासियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं पश्चिम रेलवे के नए टाइम टेबल के मुताबिक बांद्रा बरौनी जंक्शन तक चलने वाली दोनों अवध एक्सप्रेस का ठहराव भी बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में क्षेत्र की जनता को महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू आदि राज्यों के लिए साधन नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details