मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल की खोखली तैयारी, आइसोलेशन वार्ड में हैं महज दो बेड

रतलाम में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक ही कमरे में आइसोलेशन वॉर्ड बना दिया. जो सिर्फ खानापूर्ति नजर आता है.

Isolation ward built in one room in Ratlam
आइसोलेशन वार्ड

By

Published : Feb 4, 2020, 5:26 PM IST

रतलाम।पूरे देश के साथ जहां प्रदेश में भी कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रतलाम जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा किए गए दावों की हकीकत नजर आई. जहां प्रबंधन ने महज दो बेड के कमरे में आइसोलेशन वार्ड बनाकर कोरोना वायरस की रोकथाम की तैयारी की है.

स्वास्थ्य विभाग की तैयारी


दरअसल चीन में कोरोना वायरस की वजह से हुई मौतों के बाद भारत के सभी प्रदेशों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रतलाम में जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पर्याप्त व्यवस्था किए जाने का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए विशेष तौर पर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में जिला अस्पताल की व्यवस्था मात्र खानापूर्ति तक ही सीमित दिखाई दे रही है.


रतलाम जिला अस्पताल प्रबंधन ने महज दो बेड के कमरे में आइसोलेशन वार्ड बनाकर कोरोना वायरस की रोकथाम की तैयारी की है. कोरोना वायरस की तैयारी को लेकर प्रबंधन ने एक ही कमरे में आइसोलेशन वॉर्ड बना दिया है. बहरहाल कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर जरूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details