रतलाम।जावरा के मुख्य बाजार कमानी गेट पर भरे बाजार किराना व्यापारी गोलीकांड में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. वारदात को अंजाम देने में अंतर्राज्यीय गैंग का हाथ होने पर पुलिस ने लगातार मध्यप्रदेश और राजस्थान में दबिश देकर मामले के 4 आरोपियों को गिरफ्त में लिया है. वहीं वारदात के 2 मास्टर माइंड में से एक मास्टर माइंड को पुलिस ने प्रतापगढ़ के कुलथाना से हिरासत में लिया है. जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. गोलीकांड का एक और मास्टर माइंड अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
जावरा गोलीकांड का मास्टर माइंड बेटा चढ़ा पुलिस के हत्थे, बाप अब भी फरार
रतलाम के जावरा में गोलीकांड का मास्टर माइंड बेटा पुलिस के गिरफ्त में है. वहीं उसका पिता अब भी फरार है. मामले में पुलिस ने अब तक मध्यप्रदेश और राजस्थान में दबिश देकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जावरा थाना प्रभारी वीडी जोशी और जांच अधिकारी रघुवीर जोशी ने बताया कि आरोपियों ने कमानी गेट स्थित दुकान में घुसकर व्यापारी हातिम को गोली मारी थी. वारदात में पुलिस ने 11 आरोपियों पर मामला दर्ज किया था. जिसके बाद लगातार मध्यप्रदेश और राजस्थान में दबिश देकर मामले के 4 आरोपियोंं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गुरुवार को पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले के कुलथाना के समीप खेत से मास्टर माइंड अरबाज लाला को पकड़ा है. मामले का दूसरा मास्टर माइंड रोशन लाल अब भी फरार है.सीएसपी प्रदीप सिंह राणावत ने बताया कि अरबाज लाला तो गिरफ्त में आ गया है, रोशनलाला की तलाश में पुलिस लगतार दबिश दे रही है. जल्द ही रोशनलाला भी पुलिस की गिरफ्त में होगा.