रतलाम। जिले में एक बार फिर चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद से अब कोरोना रतलाम शहर के नए क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में भी फैल रहा है, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 194 हो गई है. जुलाई माह की शुरुआत से ही जिले में लगभग हर दिन नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं अब नए क्षेत्रों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.
रतलाम जिले में चार कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 194
रतलाम जिले के मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में चार कोरोना संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिले में कुल मरीजों की संख्या 194 हो गई है.
देर रात मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से एक बार फिर मेडिकल कॉलेज में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है. पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां अब एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है.
रतलाम जिले में जून माह से ही कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन बीते हफ्ते पॉजिटिव पाए गए मरीज जिले के नए क्षेत्रों से सामने आ रहे है. जिससे अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. चार कोरोना पॉजिटिव मरीज में से नाहरपुरा, दोलतगंज से 1-1 और जावरा, धामेडी गांव से 1-1 मरीज सामने आए है. बता दें कि, जिले में अब तक 155 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.