रतलाम।जिले में देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिससे अब जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 141 हो गई है. मंगलवार को ही मेडिकल कॉलेज से 4 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे थे लेकिन देर रात आई रिपोर्ट से एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा कर दिया.
रतलाम में फिर मिले कोरोना के चार मरीज, संख्या हुई 141
रतलाम जिले में कोरोना के चार नए मरीज मिलने से जिले में कुल मरीजों की संख्या 141 हो गई है. जिनमें 17 एक्टिव केस हैं. जिले में रतलाम और जावरा कोरोना के हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं.
चार नए मरीजों में तीन मरीज रतलाम जिले के तो एक मरीज जावरा का है. ये सभी पूर्व मरीजों के संपर्क में आने से ही पॉजिटिव हुए हैं. फिलहाल सभी मरीजों को इलाज के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों से प्रशासन की चितां बढ़ती जा रही है. रतलाम और जावरा जिले में कोरोना के हॉटस्पाट बनते जा रहे हैं. चार नए मरीज मिलने के बाद अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 141 हो गई है जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 17 है.