रतलाम। आलोट विकासखंड के किसानों को गेंहू खरीदी को लेकर असमंजस बना हुआ है. इसलिए वे खरीदी केंद्रों पर उपज लेकर नहीं पहुंच पा रहे. किसान इस बात को लेकर शंसय में हैं कि सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदी गई फसल का भुगतान कैसे करेगी और कितने समय में उन्हें पैसा मिल पाएगा. किसानों को खरीदी केंद्र पर की जा रही तोल में गड़बड़ी की आशंका है.
खरीदी के चौथे दिन भी उपार्जन केंद्र पर नहीं पहुंच रहे किसान, इस बात को लेकर है असमंजस - Purchasing center
मध्यप्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू कर दी है. लेकिन जिले के कुछ किसान खरीदी केंद्र की प्रोसेस को लेकर कन्प्यूज हैं. पढ़िए पूरी खबर..
गेहूं खरीदी को लेकर असमंजस
इस संबंध में मप्र किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष आलोट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश पाठक ने कलेक्टर रुचिका चौहान को एक पत्र लिखा है, जिसमें मांग की गई है कि खरीदी केंद्रों पर लायसेंसी तुलावटी की उपस्थिति में किसानों की फसलों की तुलाई की जाए. पत्र में उपज के भुगतान का समय भी स्पष्ट किए जाने की मांग की गई है.