मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस खेती के लिये जरूरी नहीं मिट्टी और खेत, किसान ने शुरू किया नई तकनीक से उत्पादन

अगर आपके पास खेत नहीं है तो भी हाइड्रोपोनिक तकनीक से आप घर पर ही सब्जियां और फल उगा सकते हैं. रतलाम के युवा किसान लोगों को सिखा रहे बिना मिट्टी की खेती.

अरविंद धाकड़

By

Published : Jul 13, 2019, 7:28 AM IST

रतलाम। जिले के रियावन गांव के एक युवा किसान लोगों को बिना मिट्टी के खेती करना सिखा रहे हैं. युवा किसान अरविंद धाकड़ पिछ्ले पांच साल से हायड्रोपोनिक तकनीक से नेटशेड के अंदर खेती कर स्ट्रॉबेरी, टमाटर और मिर्ची की व्यवसायिक खेती कर रहे हैं. अरविंद अब बिना मिट्टी के की जाने वाली खेती की ये खास तकनीक घर पर बागवानी करने के शौकीन लोगों को सिखा रहे हैं, जिससे शहरों में रहने वाले लोग भी अपनी छत या खाली जगह पर ताजा सब्जियों का उगा सकेंगे.

इस खेती के लिये जरूरी नहीं मिट्टी और खेत, किसान ने शुरू किया नई तकनीक से उत्पादन
रियावन गांव के अरविंद धाकड़ पिछ्ले पांच वर्षों से हायड्रोपोनिक तकनीक से नेटशेड के अन्दर खेती कर स्ट्रॉबेरी, टमाटर और मिर्ची की व्यवसायिक खेती कर रहे हैं. अरविंद जब उद्यनीकी विभाग के अनुभव टूर पर इजरायल गए थे तब उन्हें हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती की प्रेरणा मिली थी. उन्होंने प्रायोगिक तौर पर स्ट्रॉबेरी लगाकर अच्छा मुनाफा कमाया, जिसके बाद वे अब मिट्टी के बिना की जाने वाली खेती की तकनीक लोगों को सिखा रहे हैं.खासबात यह है की जिन लोगों के पास खेत नहीं हैं और जो घर पर बागवानी करना चाहते ऐसे लोग भी इस तकनीक से अपनी छत या खाली जगह पर ताजा सब्जियों का उत्पादन कर सकेंगे. रियावन के युवा किसान अरविंद धाकड़ से हायड्रोपोनिक तकनीक सीखने बड़ी संख्या में लोग उनकी नर्सरी पर पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details