मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली शराब मामले में आबकारी अधिकारी निलंबित, लॉकडाउन में भी धड़ल्ले से बिक रही थी अवैध शराब

रतलाम जिले के ग्राणीण क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री हो रही थी. जिसे पीने से चार लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन की हालत गंभीर है. इस मामले में प्रशासन ने आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त जगदीश राठी को निलंबित कर दिया है.

Excise officer Jagdish Rathi suspended
आबकारी अधिकारी जगदीश राठी निलंबित

By

Published : May 7, 2020, 8:53 AM IST

रतलाम।जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसमें से दो लोगों के आंखों की रोशनी चली गई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त जगदीश राठी को निलंबित कर दिया गया है.

आबकारी अधिकारी जगदीश राठी निलंबित

जिले में लॉकडाउन के बावजूद अवैध शराब की बिक्री हो रही थी. इसी दौरान जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हुई. इस मामले ने शासन ने जगदीश राठी की लापरवाही पाई है. जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
है .
बहरहाल नामली थाना क्षेत्र में हुई इन संदिग्ध मौतों के मामले में सहायक आबकारी आयुक्त जगदीश राठी और नामली थाना प्रभारी महेश दुबे पर कार्रवाई हो चुकी है. लेकिन जिले में बिक रही जहरीली अवैध शराब के गोरखधंधे में पुलिस और आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details