रतलाम।आलोट थाना क्षेत्र में कोरोना संकट के शुरुआती दौर से ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों को दुर्गा वाहिनी की सदस्यों ने थाने पर जाकर राखी बांधी और उनसे रक्षा का वचन लिया. इस अवसर हिंदुवादी महिला संगठन दुर्गा वाहिनी की कई सदस्य मौजूद रहीं.
दुर्गा वाहिनी की सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी - durga vahini
रतलाम जिने के आलोट में दुर्गा वाहिनी की सदस्यों ने आलोट थाना परिसर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को राखी बांधी. साथ ही उनसे जीवन भर रक्षा करने का वादा लिया.
दरअसल, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आलोट प्रखंड और दुर्गा वाहिनी की बहनों ने थाने में जाकर थाना प्रभारी दीपक सेजवाल सहित थाने पर तैनात आरक्षकों की कलाइयों पर राखी बांधी और जीवन भर अपनी रक्षा का वादा लिया. युवतियों का कहना है कि पुलिस कर्मचारी अक्सर आम लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी खुशियों को दरकिनार कर देते हैं. जिसे देखते हुए दुर्गा वाहिनी की बहनों ने कर्तव्य निष्ठा से ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों के साथ रक्षाबंधन त्योहार मनाने का निर्णय लिया.