रतलाम। आलोट क्षेत्र में अवैध खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि वह जांच के लिए गए अधिकारियों के दल पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्हें न तो प्रशासन का खौफ है और ना ही पुलिस का. रतलाम के आलोट क्षेत्र में जब जिला खनिज अधिकारी के दल के साथ धक्का-मुक्की और एक होमगार्ड के सैनिक को जेसीबी से नीचे धक्का देकर आरोपी मौके से जेसीबी बुलडोजर ले जाने में सफल हो गए. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
रतलाम में नहीं थम रहा माफिया का खौफ जानकारी के मुताबिक, जिला खनिज अधिकारी भावना सेंगर 3 होमगार्ड सैनिकों के साथ रतलाम से निजी वाहन से लक्ष्मीपुरा स्थित शिप्रा नदी पर अवैध खनन रोकने पहुंची. जहां अवैध रुप से खनन किया जा रहा था जिला खनिज अधिकारी ने जेसीबी चालक को पकड़ा और उसे एक होमगार्ड सैनिक के साथ बैठाया और वापस आलोट थाने ले जाने लगी.
इसी दौरान लक्ष्मीपुरा-आलोट के बीच दरगाह के पास कुछ लोग मोटर साइकिल से आए और आगे चल रही जेसीबी पर होमगार्ड सैनिक अनुराग चौहान को धक्का देकर नीचे गिराया और जेसीबी के नीचे लेने का प्रयास किया लेकिन पीछे चल रही दो जेसीबी के होमगार्ड तुरंत जेसीबी से उतर कर अनुराग चौहान को बचाने पहुंचे इतने में दो जेसीबी चालक जेसीबी लेकर फरार हो गए.
होमगार्ड सैनिक अनुराग चौहान ने बताया कि जेसीबी जब्त कर खनिज अधिकारी ने हमको अलग अलग जेसीबी में बिठाया और आलोट थाने पर ले जाने को कहा हमारे आगे खनिज अधिकारी की गाड़ी भी चल रही थी आलोट के समीप दरगाह के पास मोटरसाइकिल पर करीब 20 लोग आए और मेरे साथ धक्का-मुक्की कर मुझे नीचे धकेला और टायर चढ़ाने की कोशिश की.
बता दें कि इससे पहले लक्ष्मीपुरा के समीप शिप्रा नदी पर राजस्व विभाग के अमले ने खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी और कई जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर आलोट थाने पर ला रहे थे तभी इसी रास्ते में नायब तहसीलदार रामविलास वक्तारिया और अन्य पर खनन माफिया ने हमला कर चोटिल कर दिया था. इस दौरान माफिया के गुर्गों ने एसडीएम के वाहन पर भी पथराव किया था.