रतलाम। बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर कलेक्ट्रेट घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रतलाम पहुंचे थे. जहां कांग्रेसियों ने उन्हें काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया. दरअसल रविवार को एक निजी कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और गुमान सिंह डामोर ने अधिकारियों और कमलनाथ सरकार को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद कांग्रेस ने ज्ञापन देकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और गुमान सिंह डामोर पर कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की थी, और यह भी घोषणा की थी की सांसद गुमान सिंह डामोर को रतलाम आने पर काले झंडे दिखाए जाएंगे.
सांसद गुमान सिंह डामोर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे - काले झंडे दिखाए
बीजेपी के कलेक्ट्रेट घेराव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद गुमान सिंह डामोर, उनके पहुंचने पर कांग्रेसियों ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद गुमान सिंह डामोर को दिखाए काले झंडे
वहीं जब भाजपा के कलेक्ट्रेट घेराव कार्यक्रम में रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर पहुंचे तो कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाए. और विरोध प्रदर्शन किया, पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों से काले झंडे ज़ब्त किए गए.