मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्राइवरों को बेहोश कर कार उड़ाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 कार सहित दो चोर गिरफ्तार, सरगना फरार - arrestedॉ

पुलिस ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस शातिर गिरोह के दो सदस्यों को चार गाड़ियों के साथ हरियाणा से गिरफ्तार किया है. ये बदमाश ट्रक ड्राइवरों को बेहोशी की दवा खिलाकर लूट को अंजाम देते थे.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 15, 2019, 3:33 PM IST


रतलाम। पुलिस ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस शातिर गिरोह के दो सदस्यों को चार गाड़ियों के साथ हरियाणा से गिरफ्तार किया है. ये बदमाश ट्रक ड्राइवरों को बेहोशी की दवा खिलाकर लूट को अंजाम देते थे. जिसके बाद रतलाम पुलिस ने टोल नाकों के सीसीटीवी और साइबर की मदद से इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

दरअसल, ये गिरोह ट्रक चालकों को टारगेट करता था और किसी ढाबे पर उनकी चाय में बेहोशी की गोलियां मिलाकर ट्रक का पीछा करते थे और ड्राइवर के बेहोश होते ही ट्रक में रखा सामान चोरी कर लेते थे. रतलाम और राजस्थान के निम्बाहेड़ा में इस गिरोह ने कारों से भरे ट्राले से चार कारें चुराई थी. जिसके बाद टोल नाकों के सीसीटीवी और साइबर की मदद से गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गये, जबकि मास्टर माइंड अमरजीत, सोनू, बहादुर और पवन की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है.

बता दें कि इन बदमाशों ने 27 फरवरी को बिलपांक थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर ट्राले के ड्राइवर को बेहोशी की दवा खिलाकर ट्राले में रखी दो मारुति कार और एक इंजन चोरी कर लिया था. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अब तक 9 कारें इन्होंने चुराई थी. इसके अलावा ड्राइवरों के पास रखे कैश को भी ये चोरी कर लिया करते थे. फिलहाल पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details