रतलाम।सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद रतलाम जिले में भी माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है. यहां कलेक्टर और एसपी ने जिले के आला अधिकारियों की बैठक कर जिले में सक्रिय माफिया की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है.
माफियाओं की सूची तैयार कर रहा प्रशासन, जल्द शुरू होगी कार्रवाई - माफियाओं पर नकेल
रतलाम में कलेक्टर और एसपी ने जिले के आला अधिकारियों की बैठक कर जिले में सक्रिय माफिया की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है. जिसके बाद जल्द ही इन माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी.
शासकीय जमीनों पर कब्जा करने वाले भूमाफिया से लेकर शराब, सट्टा और खनन माफियाओं तक की लिस्ट तैयार करने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. जिसके बाद जल्द ही इन माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिन्होंने बड़ी मात्रा में शासकीय संपत्ति पर कब्जा कर अवैध कारोबार खड़े कर लिए हैं और धन- बल के दम पर माफिया राज चला रहे हैं. चिन्हित किए जाने के बाद ऐसे माफियाओं पर जल्दी ही कार्रवाई की शुरुआत की जाएगी.