रतलाम। दीनदयाल नगर में एक बेटे ने अपने ही माता-पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया है. घायल पिता मांगीलाल और मां लक्ष्मी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. घायल पिता की हालत गंभीर बनी हुई है.
पत्नी की जान का दुश्मन बन बैठा था 'हैवान', बचाव करने आए मां-बाप तो चाकू मारकर किया लहूलुहान - पुलिस
दीनदयाल नगर में एक बेटे ने अपने ही माता-पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया है.
आरोपी का देर रात अपनी पत्नी से विवाद हो गया था. झगड़े के चलते आरोपी अजय अपनी पत्नी को बुरी तरह मारने लगा. पति-पत्नी का झगड़ा बढ़ता देख आरोपी के माता-पिता बचाव में आए, लेकिन आरोपी पर खून सवार था. अजय ने अपने माता पिता को भी नहीं बखशा. उसने बीच-बचाव करने आए अपने माता-पिता पर ही चाकुओं से ताबड़डतोड़ हमला कर दिया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पिता की हालत गंभीर बनी हुई है.
मामले की सूचना मिलते ही डीडी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलसि ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कर रही है.