मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में चार युवकों ने कार सवार को मारा चाकू, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - chakubaji

रविवार रात किसी बात को लेकर हर्ष नामक युवक का चार युवकों से विवाद हो गया था. बदमाशों ने हर्ष कटारिया को चाकू मारकर घायल कर दिया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोमवार को पुलिस के हाथ लगा है.

मामूली विवाद में चार युवकों ने कार सवार को मारा चाकू

By

Published : Jul 30, 2019, 11:42 PM IST

रतलाम। घांस बाजार क्षेत्र में रविवार रात हुई चाक़ूबाजी में पुलिस के हाथ सीसीटीवी वीडियो लगा है. फुटेज में दिख रहा है गाड़ी टकराने की बात पर हर्ष कटारिया की चार युवकों से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद हर्ष और युवकों के बीच लात- घूसे भी चले और देखते ही देखते एक बदमाश ने हर्ष के पेट में चाकू मार दिया. चाकू लगने से घायल हर्ष मौके से जान बचाकर भागा.

रतलाम में चाकूबाजी का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
आसपास के लोगों ने घायल शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को मामले की सूचना दी. तबियत बिगड़ने पर घायल हर्ष को इंदौर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया जहां उसका इलाज जारी है.दरअसल हर्ष कटारिया रतलाम की नामी फर्म कटारिया ग्रुप से है. रविवार रात हर्ष का चार युवकों से विवाद हो गया था. पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया है, एक की तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details