रतलाम। जिले के आलोट में भी 15 कौवों की मौत से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने पेस्टीसाइड के जहर से इन कौवों की मौत होना बताया है. वहीं वेटरनरी डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर का हवाला देकर उन्होने कहा है कि आसपास के जिलों में भी इन्फ्लूएंजा से कौवों की मौत हुई है. ना की बर्ड फ्लू से. कलेक्टर ने बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर जिले के वेटरनरी डिपार्टमेंट और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीमें तैयार कर प्रवासी पक्षियों और पालतु मुर्गे-मुर्गियों पर निगरानी रखे जाने के निर्देश जारी किए हैं.
रतलाम के आलोट में मृत पाए गए 15 कौवे, मचा हड़कंप - 15 कौवों की मौत
जिले में 15 कौवों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि कलेक्टर ने पेस्टीसाइड के जहर से इन कौवों की मौत होना बताया है. वहीं जिले में बर्ड फ्लू की आमद से इंकार किया है.
आलोट में मृत पाए गए कौवे
दरअसल, आलोट में आज 15 कौवे अलग-अलग स्थानों पर मृत मिले हैं. प्रशासन कौवों के शवों को जांच के लिए भेजेगा. कौवों की मौत के लिए प्रशासन ने जिले में विजिलेंस कमेटियां बनाई हैं. साथ ही वेटनरी और वन विभाग को अलर्ट पर रखा है. प्रशासन खास तौर पर तालाब किनारे आने वाले बाहरी पक्षियों पर भी निगरानी रखे हुए है. फिलहाल रतलाम कलेक्टर ने जिले में बर्ड फ्लू की आमद से इंकार किया है.