राजगढ़।मध्य प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है. इन 28 सीटों में राजगढ़ की ब्यावरा विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. लगातार लोग मतदान करने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं.
विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. इसके साथ ही दिव्यांग भी मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. हालांकि, पहले ही दिव्यांग और 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलट के जरिए मतदान हो चुके हैं. इस दौरान जो भी शख्स बच गए थे, आज वे पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-MP उपचुनाव: बड़ामलहरा में मतदान शुरू, कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन
कौन हैं प्रत्याशी
राजगढ़ जिले की ब्यावरा सीट कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के निधन के बाद खाली हुई है. इस सीट पर कांग्रेस ने रामचंद्र दांगी को मैदान में उतारा है, तो बीजेपी ने नारायण सिंह पंवार को प्रत्याशी बनाया है.
गोवर्धन दांगी के निधन से खाली हुई सीट
ब्यावरा विधानसभा सीट कांग्रेस के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गोवर्धन दांगी ने यहां बीजेपी के नारायण सिंह पंवार को महज 826 वोटों से हराया था. लिहाजा कांग्रेस अपनी सीट बचाए रखने के लिए पूरी कोशिश करेगी. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का यहां खासा दबदबा माना जाता है. लिहाजा इस बार भी उनकी पसंद के प्रत्याशी को ही मौका दिया गया है.