राजगढ़। जिले में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. आज कोरोना के तीन मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 39 हो गई है. वहीं तीन मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं.
राजगढ़ में फिर मिले तीन कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या पहुंची 39 - sarangpur news
राजगढ़ जिले में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार को मिले तीन नए मरीजों के बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या 39 हो गई है. पढ़िए पूरी खबर...
ब्यावरा और राजगढ़ शहर के अलावा सारंगपुर में भी कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. राजगढ़, ब्यावरा और सारंगपुर क्षेत्र में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. गुरुवार को राजगढ़ की एक 55 वर्षीय नर्स पॉजिटिव पाई गई है, तो वहीं एक मरीज ब्यावरा में भोजन वितरण करने वाले व्यक्तियों से ही संबंधित है, जबकि सारंगपुर क्षेत्र में गुड़ व्यापारी संक्रमित पाया गया है. मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है.
राजगढ़ में अब 24 एक्टिव केसे हो गए हैं, जिनका जिला अस्पताल और भोपाल में इलाज चल रहा है. वहीं जिले में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. 12 लोग स्वास्थ्य होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं.