राजगढ़। सारंगपुर में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि युवक कुछ देर तक तो फोन पर बात करता रहा. इसके बाद अचानक से उसने बंदूक निकाली और खुद को गोली मार ली. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और युवक को तुरंत सारंगपुर अस्पताल पहुंचाया.
फोन पर बात करते हुए युवक ने खुद को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - सारंगपुर गोलीकांड
राजगढ़ के सारंगपुर में एक युवक ने खुद को गोली मार ली. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आत्महत्या की कोशिश
घायल को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में शाजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस को मौके से जो बंदूक मिली हैं. उसके बारे में पता लगाया जा रहा है कि आखिर युवक के पास ये बंदूक आई कैसे और उसने खुद को गोली क्यों मारी है.