खेल प्रतियोगिता बनी मजाक, खराब ग्राउंड होने के कारण नहीं हुई प्रतियोगिता - Guru Nanak Dev Provincial Olympic Competition
राजगढ़ जिला मुख्यालय पर कॉलेज ग्राउंड स्टेडियम और कुछ अन्य स्थानों पर चल रही है प्रतियोगिता, खुद खेल विभाग उड़ा रहा है प्रधानमंत्री और स्वच्छता अभियान की धज्जियां, सिंगल यूज़ प्लास्टिक बंद होने के बाद भी खेल विभाग में उपयोग हो रही.
खेल प्रतियोगिता बनी मजाक
राजगढ़। जिला मुख्यालय पर कॉलेज ग्राउंड स्टेडियम और कुछ अन्य स्थानों पर चल रही है प्रतियोगिता, खुद खेल विभाग उड़ा रहा है प्रधानमंत्री और स्वच्छता अभियान की धज्जियां, सिंगल यूज़ प्लास्टिक बंद होने के बाद भी खेल विभाग में उपयोग हो रही.