राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ नगर में बुधवार को दोपहर 1 बजे एसडीएम अमन वैष्णव, नायब तहसीलदार राजन शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अशोक सिंह ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि जगदीश जागीरदार, नपा के सब इंजीनियर अमन मुगदल, हल्का पटवारी श्याम बाबू दांगी आदि शासकीय अमले के साथ एसडीएम कुरावर पहुंचे. उन्होंने सर्वप्रथम नेशनल हाईवे द्वारा ओवर ब्रिज के दोनों तरफ सर्विस रोड की खस्ताहाल देखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की साथ ही नगर के बस स्टैंड पर अवैध रूप से हो रहे निर्माण को लेकर जांच के आदेश दिए हैं साथ ही जब तक काम पर भी रोक लगा दी है.
बस स्टैंड पर ही बन रहा है एक प्रधानमंत्री आवास जो की आवाज कम और व्यवसाई दुकानों में तब्दील ज्यादा दिख रहा था उसका भी उन्होंने काम रोकने की बात कही है. उसके बाद वह पिछले कई दिनों से नगर में बस स्टैंड निर्माण को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी हुआ था. इस गंभीर मुद्दे को देखते हुए प्रस्तावित कुरावर बस स्टैंड का पीलूखेड़ी की जगह पर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. जिसमें उक्त स्थल का मामला न्यायालय में विचाराधीन है.