राजगढ़। मध्यप्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. राजगढ़ में न्यूनतम पारा लगभग 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने एक से आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी है. वहीं कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं की कक्षाओं को संचालित करने का समय सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक किया है.
राजगढ़ में शीतलहर का प्रकोप, बंद किए गए आठवीं तक के स्कूल - राजगढ़ में शीत लहर
राजगढ़ में शीतलहर के प्रकोप के चलते एक से आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. वहीं कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के संचालन का समय सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक किया गया है.
Cold wave in Rajgarh
जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश दिया है कि जिले में तापमान में आई गिरावट और शीतलहर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है, क्योंकि इससे छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है.