महीनेभर में ही जर्जर हो गई सड़क, लोगों को हो रही परेशानी - pwd and contractor
जिले में पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार की लापरवाही के चलते एक माह पहले बनी सड़क जर्जर हो गई है. इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है. लोगों ने सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
जर्जर हो गई सड़क
राजगढ़। जिले के खिलचीपुर तहसील से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर NH-52 से लेकर ढाबला गांव तक 1.9 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन ये रोड पहली बारिश भी नहीं झेल पाई और खराब हो गई है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. गांववालों ने सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है.
सड़क जर्जर हो जाने के कारण यहां आए दिन हादसों की आशंका बनी हुई है. ये सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है और इसमें गड्ढे हो गए हैं.