मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महीनेभर में ही जर्जर हो गई सड़क, लोगों को हो रही परेशानी

जिले में पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार की लापरवाही के चलते एक माह पहले बनी सड़क जर्जर हो गई है. इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है. लोगों ने सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

By

Published : Aug 23, 2019, 11:02 AM IST

जर्जर हो गई सड़क

राजगढ़। जिले के खिलचीपुर तहसील से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर NH-52 से लेकर ढाबला गांव तक 1.9 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन ये रोड पहली बारिश भी नहीं झेल पाई और खराब हो गई है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. गांववालों ने सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है.
सड़क जर्जर हो जाने के कारण यहां आए दिन हादसों की आशंका बनी हुई है. ये सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है और इसमें गड्ढे हो गए हैं.

महीनेभर में ही जर्जर हो गई सड़क
पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर योगेंद्र कुमार शर्मा ने भी माना है कि 14 लाख 71 हजार में बनवाई गई सड़क डैमेज हो गई है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार को 15 अक्टूबर के बाद दोबारा सड़क बनाने के लिए कहा गया है, फिलहाल इसका काम बारिश के कारण रोक दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details