राजगढ़। राजगढ़ जिले की सुठालिया थाना पुलिस को अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था.
राजगढ़: पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का आरोपी
राजगढ़ जिले की सुठालिया थाना पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म के 5 हजारी आरोपी को धर दबोचा है. पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कुबूल कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...
पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का आरोपी
सुठालिया थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी बबलू अपने रिश्तेदार से मिलने के लिये मधूसूदनगढ जाने वाला है. सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर पारसान जोड़ पर चेकिंग लगाई गई.
पुलिस को देखते ही बाइक सवार आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा. जिसके बाद पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है.