मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ः 10 साल से फरार गैंगरेप का इनामी आरोपी गिरफ्तार - rajgarh news

राजगढ़ जिले की कालीपीठ पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 10 सालों से पुलिस की आंखों में धूल छोक रहा था. लेकिन पुलिस ने उसे गुना जिले से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी था.

rajgarh
राजगढ़ न्यूज

By

Published : Jul 12, 2020, 5:54 AM IST

राजगढ़।जिले की कालीपीठ थाना पुलिस ने गैंगरेप के आरोप में पिछले 10 सालों से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. घटना में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

पुलिस मुखबिर सूचना से मिली थी कि आरोपी भगवान सिंह पंचकुइया गांव जिला गुना पहुंच रहा है. जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके से ही धर दबोचा. आरोपियों पर रेप की धाराओं के साथ-साथ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. वही इस से पहले आरोपी हिम्मत सिंह भील, कमल सिंह भील और रूप सिंह भील को गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि एक अन्य आरोपी बापू लाल भील की अभी भी पुलिस को तलाश है. आरोपियों ने एक साल पहले घटना को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details