राजगढ़।जिले में 17 नवंबर को संपन्न हुए मतदान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में छुटपुट घटनाए देखने को मिली और 84 प्रतिशत से अधिक मतदान संपन्न हुआ. महिलाओं ने अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया, लेकिन कुछ युवाओं ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उलंघन किया. इन लोगों ने मतदान करते हुए फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. अब इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
ईवीएम पर वोटिंग के दौरान ली फोटो :राजगढ़ जिले के दो मतदाताओं पर आरोप है कि उनके द्वारा निर्वाचन आयोग की गोपनीयता भंग करते हुए मतदान करने के दौरान ईवीएम की बैलेट यूनिट का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, जिसकी शिकायत रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की गई. छापीहेड़ा वा मलावर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी द्वारा शिकायती प्रतिवेदन संबंधित थानों में दिया गया था, जिसके आधार पर दो लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.