राजगढ़। भारत में लॉकडाउन की वजह से कई मजदूर विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं और राज्यों की सरकार उनको लाने के लिए प्रयास कर रही है. इसी के चलते राजगढ़ जिले में कलेक्टर के आदेश पर नोडल अधिकारियों का गठन किया गया है.
कोरोना वायरस की वजह से भारत में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है और लगातार 24 मार्च से पूरे देश में आवागमन भी प्रभावित है, जिसकी वजह से सैकड़ों लोग दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं और मध्य प्रदेश के भी कई लोग दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं, कई लोग पैदल या फिर अपने साधनों से अपने घर चोरी छुपे आ रहे हैं. वहीं कुछ लोग लगातार अपनी सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनको अपने घर वापस लाने के लिए उनकी मदद की जाए.
वहीं जहां सरकार भी लगातार अपने निवासियों को लाने के लिए और मजदूरों को वापस घर पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं राजगढ़ कलेक्टर द्वारा नोडल अधिकारियों का गठन किया गया है, जो विभिन्न राज्यों से चिन्हित कर जिले के मजदूरों को लाने के लिए कार्य करेंगे, वहीं आदेश में लिखा है कि विभिन्न राज्यों से जिला राजगढ़ के क्षेत्रान्तर्गत लगे हुए जिलों से प्रवासी मजदूरों को जिला राजगढ़ में लाने के लिए जिला अधिकारियों को राज्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं.
1. अजय बेन, राजस्थान, 8319270599