राजगढ़।मौसम विभाग ने राजगढ़ जिले सहित झाबुआ, गुना, आगर, शाजापुर और उत्तरी विदिशा बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिसमें मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि इन जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है, जिसके बाद से राजगढ़ जिले में दिनभर रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे किसानों की मुसीबत बढ़ गई है.
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राजगढ़ में हो रही बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता - Mohanpura dam
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राजगढ़ जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है, जहां अब तक 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. वहीं इस बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है.
जिले में दिनभर में करीब 12 मिलीमीटर से ऊपर बारिश दर्ज की जा चुकी है, वहीं बारिश के कारण मोहनपुरा डैम का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह से अभी तक जहां पांच गेट खोले जा चुके हैं, वहीं रात तक तीन और गेट खोलने के अनुमान लगाए जा रहे है. इन गेटों से लगभग 925 क्यूसिक पानी बांध से छोड़ा जाएगा.
इस बार जहां किसानों को सोयाबीन में काफी नुकसान देखने को मिला है, वहीं अब किसान पील मोजेक की बीमारी के कारण परेशान है. वहीं अभी खरीफ फसल की कटाई चल रही है और किसान अपने खेतों में फसल काट रहे हैं. जिनकी सूखी हुई फसल खेतों में रखी हुई है, जिसके भीगने का डर किसान को लगातार सता रहा है और अब इस बारिश से उनको और नुकसान होने की आशंका लग रही है.