मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यों में मिल रही गड़बड़ियां, सीईओ ने दिए जांच के निर्देश - पंचायत महुआ

राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील की कई पंचायतों में चल रहे शासकीय कार्यों में गड़बड़ी की खबरें आई हैं. जिसके बाद पंचायत सीईओं ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई बात कही है.

पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यों में मिल रही गड़बड़ियां

By

Published : Sep 23, 2019, 7:34 PM IST

राजगढ़। जिले की नरसिंहगढ़ तहसील की ग्राम पंचायतों में चल रहे शासकीय निर्माण कार्यों में अनियमित्ताएं की खबरें सामने आने के बाद जनपद पंचायत सीईओ शंकर पांसे पंचायतों की जांच करने पहुंचे. जहां उन्होंने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और जांच के बाद आगे कार्रवाई की बात कही.

पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यों में मिल रही गड़बड़ियां


ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत महुआ में सीसी रोड के निर्माण, पुलिया निर्माण सहित कई दूसरे कामों में भ्रष्टाचार किया गया है, ग्रामीणों ने बताया कि चार महीने पहले बना सीसी रोड घटिया निर्माण की वजह से खराब हो गया है. जिसके चलते ग्राम पंचायत महुआ में ग्रामीणों को परेंशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं


जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत पूर्व विधायक गिरीश भंडारी ने वरिष्ट स्तर पर थी, लेकिन जांच में इस तरह की लीपापोती को देखकर अब पूर्व विधायक सीधे विभाग के मंत्री और आला-अफसरों से मुलाकात करने की बात कह रहे हैं.


परसुखेड़ी में मिली अनियमित्ताएं


इधर जांच टीम को परसुखेड़ी पंचायत में खासी अनियमित्ताएं देखने को मिली है. विशेषकर पीएम आवास और सार्वजनिक कूप, श्मशान कूप में राशि गबन किए जाने के मामले सामने आया है. इसके अतिरिक्त पंचायत में कई अनियमित्ताए भी देखने को मिली है. फिलहाल देखना यह होगा कि आखिरकार गड़बड़झालो के इन मामलो में क्या कार्रवाई होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details