मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में भरा पानी, रात भर फंसी रही प्रसूता को सुबह निकाला गया बाहर - राजगढ़ में बारिश

उदनखेड़ी के आरोग्य केंद्र में पानी भर जाने से एक प्रसूता ने पलंग पर बैठकर रात बिताई. तेज बारिश के बाद तीन फीट तक अस्पताल में पानी भर गया था. पढ़िए पूरी खबर...

rajgarh
अस्पताल में तीन फीट तक भर गया पानी

By

Published : Aug 23, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Aug 23, 2020, 10:54 AM IST

राजगढ़। मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से बारिश कहर बरपा रही है. राज्य के ज्यादातर जिलों में बाढ़ के हालात हैं. सड़कें जलमग्न हैं और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राजगढ़ में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं और कई इलाकों में तो घरों में भी पानी घुस गया है. ऐसे में प्रसव पीड़ा के बाद आरोग्य केंद्र डिलीवरी कराने गई महिला अस्पताल में फंस गई, क्योंकि जोरदार बारिश के बाद अस्पताल में पानी तीन फीट तक पानी भर गया. पूरी रात महिला अस्पताल में एक पलंग पर बैठी रही और सुबह लोगों की मदद से उसे बमुश्किल अस्पताल से निकाला गया.

रात भर फंसी रही प्रसूता को सुबह निकाला गया बाहर

महिला का प्रसव रात करीब 12 बजे हो गया था. सुबह लोगों की मदद से उसे अस्पताल से बाहर निकाला गया और घर भेजा गया है. बताया गया है कि महिला सराली गांव की रहने वाली मंजूबाई है. प्रसव पीड़ा होने पर उसका पति राजेश देर रात उसे उदनखेड़ी स्थित आरोग्य केंद्र ले गया था, जहां एएनएम किरण द्वारा उसकी डिलीवरी कराई गई.

राजगढ़ में पिछले दो दिनों से बारिश जारी

इसी बीच तेज बारिश होने से नाले किनारे अस्पताल होने के कारण अस्पताल पानी से घिर गया और देखते ही देखते अस्पताल में पानी भर गया. जिस वाहन से महिला को अस्पताल ले जाया गया था वो भी पानी में डूब गया. लाइट नहीं होने से मोबाइल डिस्चार्ज हो गए. लिहाजा सुबह आवाज लगाने पर लोगों को पता चला कि अस्पताल में एक प्रसूता है, जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया.

Last Updated : Aug 23, 2020, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details