राजगढ़। कुरावर तलेन रोड पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि बस पचोर से कुरावर की ओर जा रही थी. ड्राइवर बस को लापरवाही से चला रहा था, जिसके कारण ये हादसा हुआ. पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर सभी सवारियों को बाहर निकाला है.
ड्राइवर की लापरवाही से पलटी यात्री बस, 25 से अधिक लोग घायल - 25 से अधिक लोग घायल राजगढ़
राजगढ़ के कुरावर तलेन रोड पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार 70 यात्रियों में से 25 यात्री घायल हो गए. इनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर है.
अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस
बस में 70 से अधिक लोग सवार थे. इनमें 20 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएं थीं. घायलों की संख्या 25 से ज्यादा बताई जा रही है, जिसमें से 2 गंभीर रूप से घायल लोगों को भोपाल रेफर कर दिया गया है. बाकी घायलों का कुरावर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है.
मौके पर पहुंची कुरावर पुलिस ने यात्री बस के शीशे तोड़कर बस में सवार सभी यात्रियों को निकाला. दो लोग बस के नीचे दब गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका.
Last Updated : Oct 19, 2019, 1:42 PM IST