मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नपा कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कार्यालय में मचा हड़कंप

By

Published : Aug 20, 2020, 6:11 PM IST

नगर पालिका के कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सभी कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया.

नगर पालिका कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

राजगढ़। प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण ने आतंक मचा रखा है, जिससे आए-दिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं एक बार फिर से जिले में कोरोना ने दस्तक दी है, जहां 20 अगस्त यानी गुरुवार सुबह को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद नगर पालिका कार्यालय में हड़कंप मच गया. सभी कर्मचारी काम बंद कर कार्यालय के सामने एकत्रित हो गए.

कोरोना पीड़ित नगर पालिका कर्मचारी की ड्यूटी 'रोको-टोको' अभियान में लगी हुई थी. उसी दौरान किसी संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आने के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई. पॉजिटिव कर्मचारी का नगर पालिका में आना-जाना लगा रहता था, जिसके चलते कार्यालय में टेंशन की स्थिति निर्मित हो गई है.

नगर पालिका सीएमओ संतोष पाराशर ने बताया कि पूरी नगर पालिका को सैनिटाइज किया गया. सभी कर्मचारियों को 2 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details