राजगढ़। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की घोषणा कर दी है. राजगढ़ जिले में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी. जिसके बाद कलेक्टर ने अधिकारियों को आचार संहिता का पालन कराए जाने के निर्देश देते हुए तैयारियां शुरु कर दी है.
राजगढ़ जिले में आदर्श आचार संहिता लागू, नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर जिले में आचार संहिता लागू हो गयी है. जबकि पूरे जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गयी है.
राजगढ़ न्यूज
राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के निधन की वजह से उपचुनाव होना है. जिले में आचार संहिता लागू होने के साथ धारा 144 भी लागू कर दी गयी है. जहां किसी भी प्रकार के व्यक्ति समूह या राजनीतिक या गैर राजनीतिक दल आम सभा, जुलूस, प्रदर्शन और लाउडस्पीकर का उपयोग बिना प्रशासन की अनुमति के नहीं कर सकेंगे. अगर किसी ने प्रशासन की नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Sep 30, 2020, 5:00 AM IST