राजगढ़। माचलपुर थाना क्षेत्र के कुमडा गांव में कैलाश पिता मांगीलाल नट की करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी और मृतक मांगीलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए माचलपुर भेज दिया.
कूलर की सफाई करते वक्त लगा करंट, युवक ने मौके पर तोड़ा दम
जिले के माचलपुर थाना इलाके में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, पुलिस के मुताबिक मृतक कूलर की सफाई और मरम्मत कर रहा था, तभी उसे करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
डिजाइन फोटो
इस मामले में खिलचीपुर एसडीओपी निशा रेड्डी ने बताया कि कुमडा गांव के एक व्यक्ति की मौत करंट लगने से हो गयी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर देख तो पाया कि व्यक्ति की मौत कूलर की सफाई करने के दौरान हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक घर में रखे कूलर की मरम्मत और सफाई कर रहा था तभी कूलर का स्विच चालू होने के कारण उसमें करंट आ गया जिसकी चपेट में आने से मांगीलाल की मौत हो गई.