राजगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में जिले में अवैध धंधों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है, जुआ एवं सट्टा जैसे काम में लिप्त आरोपियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी भारतेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत जुआ खेल रहे 10 आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनके पास से 11 हजार 300 रुपए जब्त किए गए हैं.
नरसिंहगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार - Rajgarh collector
अवैध धंधों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, पुलिस ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नरसिंहगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बीते दिनों थाना बोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झाली इमली के पास जुए का फड़ चल रहा है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से मोहन, कैलाश, चंदर सिंह, जमना घीसालाल बर्मा, अनिल, आशिक, छगन, बंसी, बालकिशन, विक्रम को पकड़ा है. सभी पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.