मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार, पूछताछ जारी - machal police

माचलपुर पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले इनामी शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इससे पहले एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था, जहां से आरोपी फरार हुआ था.

Police arrested the illegal liquor businessman
पुलिस ने इनामी अवैध शराब व्यापारी को किया गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2020, 4:00 PM IST

राजगढ़। माचलपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले इनामी शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. अवैध शराब व्यापारियों पर लगाम लगाने के लिए जिले के एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था, जहां से लाखों का मशरूका जब्त किया गया था. इसी दौरान से आरोपी गोपाल कलाल फरार हो गया था. जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने इनामी अवैध शराब व्यापारी को किया गिरफ्तार

पिछले दिनों जब शराब व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए पुलिस ने शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था, तब आरोपी फूल सिंह गुर्जर एवं अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी फूल सिंह गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था, जो वर्तमान में जेल में बंद है, लेकिन आरोपी गोपाल कलाल फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

पुलिस ने टीम गठित कर कई बार कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी नहीं पकड़ा गया, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी गोपाल उर्फ रामगोपाल कलाल को पोल खेड़ा जोड़ पर बस स्टैंड के पास पुलिस दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जिसे न्यायालय ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. गोपाल कलाल से पूछताछ के दौरान कई अन्य खुलासा होने की भी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details