राजगढ़। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवाप हो आग लगने की घटाना सामने आई है. आपदा प्रबंधन को लेकर कलेक्टर और अन्य जन प्रतिनिधियों की बैठक चल रही थी, इसी दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बैठक के दौरान ही अचानक शाॅर्ट सर्किट हो गया, जिससे कार्यालय में आग लग गई.
बैठक में जिले के समस्त विधायकों से लेकर जिला कलेक्टर, एसपी मौजूद थे और जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या और बारिश के मौसम को लेकर चर्चा चल रही थी. इसी बीच कलेक्ट्रेट में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और इसकी वजह से आग लग गई. बाहर बैठे सांसद रोडमल नागर के गनमैन अनिल शर्मा की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया.