मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Beating Farmer in Rajgarh: किसान ने 15 क्विंटल सोयाबीन बेची, जब रुपए मांगने गया तो व्यापारी ने कर दी ये हरकत, दो पर केस दर्ज

एपमी के राजगढ़ में एक किसान से मारपीट का मामला सामने आया है. जहां व्यापारी ने पीड़ित किसान के साथ मारपीट की गई है. अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

MP News Update
किसान से मारपीट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 5:00 PM IST

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित कृषि उपज मंडियों में जहां अव्यवस्थाओं का आलम पहले से ही मौजूद है. वहीं. अब किसानों के साथ मारपीट की घटनाएं भी घटित होने लगी है, ऐसा ही एक मामला शनिवार को राजगढ़ जिले के कुरावर में स्थित कृषि उपज मंडी में देखने को मिला है. जहां एक किसान की तरफ से सोयाबीन के रुपये मांगने पर व्यापारियों ने उसके साथ जूते-चप्पल से मारपीट की. इसके बाद भारतीय किसान यूनियन की तरफ से हंगामा करते हुए, नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. तब कहीं जाकर कुरावर थाने में दो व्यापारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

दरअसल, राजेश नामक एक किसान की तरफ से कुरावर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. इसमें किसान की तरफ से लिखा गया कि 4 नवम्बर को कृषि उपज मंडी कुरावर में सोयाबीन बेचने के लिए गए. जहां कुरावर के व्यापारी पवन पिता कैलाश सिंघी और गौरव पिता कैलाश सिंघी को मंडी समिति की नीलामी की प्रक्रिया के पश्चात 19 क्विंटल 5 किलो सोयाबीन बेची. इसकी कीमत 89344 रुपए हुई जो कि उनके मुनीम से मांगी.

किसान से मारपीट

उन्होंने उनके सेठ पवन और गौरव को बुलाया तो उन्होंने गालियां देकर पैसे देने से इनकार किया और जूते-चप्पल से मारपीट करने लगे. इससे उसके गाल और सिर में चोट आई है. इसकै पश्चात पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294,323,506 और 34 IPC के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है.

किसान यूनियन का हंगामा: किसान के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने हंगामा करते हुए नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. दोनों आरोपियो के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई करते हुए व्यापारियों का लाइसेंस ततकाल निरस्त करने की मांग की है. भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह मीणा ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि कुरावर कृषि उपज मंडी में किसान के साथ हुई मारपीट की घटना निंदनीय है.

किसान इस देश का अन्नदाता है और उसी के बेटे देश की सीमा पर खड़े होकर देश की रक्षा करते हैं. ऐसी घटनाए नही होना चाहिए. हमने मौके पर ही नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर एसआईआर दर्ज करवाई है. व्यापारियो का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है.

इधर, कुरावर थाने से प्राप्त जनाकारी के अनुसार फरियादी राजेश पिता रामस्वरूप मीणा निवासी जिला सीहोर की शिकायत पर आरोपी पवन पिता कैलाश सिंघी, गौरव पिता कैलाश सिंघी निवासी कुरावर के विरुद्ध मारपीट की विभिन्न धाराओ में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. इसके पश्चात आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details