मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोजगार सहायक पर लगा आर्थिक अनियमितता का आरोप, जनपद सीईओ ने किया सस्पेंड

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ के ग्राम पंचायत परसूखेड़ी में शासकीय राशि के दुरुपयोग का मामला सामने आया, जिसके बाद जनपद सीईओ ने कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक दीपिका सिसोदिया की सेवा समाप्त कर दी है. रोजगार सहायक आर्थिक अनियमितता में लिप्त थी.

Misuse of government money
शासकीय राशि का दुरुपयोग

By

Published : Dec 14, 2019, 1:49 AM IST

राजगढ़ । जिले के नरसिंहगढ़ में शासकीय राशि के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. मामले के सामने आने के बाद जिला पंचायत के आदेशानुसार जनपद सीईओ ने कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर दी.

शासकीय राशि का दुरुपयोग

रोजगार सहायक आर्थिक अनियमितता में लिप्त थी. पूर्व में भी कई बार उनकी शिकायत की जा चुकी थी. ताजा मामला शासकीय गोदाम का था, जहां बिना मूल्यांक के 110221 का भुगतान किया गया था. जांच में दोषी पाए जाने पर रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर दी गई है और पंचायत के सभी भुगतान हाल में रद्द कर दिए गए हैं.

ग्राम परसुखेड़ी में रोजगार सहायक द्वारा भारी भ्रष्टाचार को लेकर ईटीवी भारत ने 23 सितंबर 2019 को प्रमुखता से दिखाया था. जिला पंचायत में रोजगार सहायक की जांच चल रही थी. आज उसी के दौरान जिला पंचायत के आदेश के अनुसार रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details