मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का पोस्टर वॉर, योजनाओं और उपलब्धियों का भी बखान - mp breaking

अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने और बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस पोस्टर का सहारा ले रही है. वहीं बीजेपी को जनसंपर्क पर ज्यादा भरोसा है.

कांग्रेस का पोस्टर वॉर

By

Published : Apr 30, 2019, 10:27 AM IST

राजगढ़। राजगढ़ लोकसभा सीट पर 12 मई को वोटिंग होनी है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अपनी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती हैं. कांग्रेस अब पोस्टर वॉर के जरिए बीजेपी पर जमकर निशाना साध रही है. पोस्टर के जरिए ही कांग्रेस अपनी योजनाओं और उपलब्धियों का भी बखान कर रही है और जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. हालांकि बीजेपी इस पोस्टर वॉर में पिछड़ती नजर आ रही है.

कांग्रेस का पोस्टर वॉर

जिन योजनाओं का जिक्र घोषणा पत्र में किया गया है, उन सभी को भी पोस्टरों के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का काम कांग्रेस कर रही है.कांग्रेस ने हाल ही में कर्ज माफी की तारीफ करते हुए पोस्टर जारी किया है. इधर बीजेपी जनसंपर्क को पोस्टर के मुकाबले ज्यादा कारगर मान रही है.

गौरतलब है कि बीजेपी पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें लिखा गया था कि 'नोटबंदी का धोखा, महंगाई की आग में झोंका, क्या फिर से देंगे मौका, बच के रहना ठग मास्टर से'.
बता दें कि राजगढ़ लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने रोडमल नागर को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने 70 सालों में पहली बार महिला प्रत्याशी मोना सुस्तानी पर अपना विश्वास जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details