राजगढ़। जिले के दौरे पर आए कांग्रेस प्रवक्ता मजहर अली जाफरी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर नागरिक के खाते में 15 लाख और अच्छे दिन आने का वादा किया था, लेकिन मोदी सरकार विफल रही. उन्होंने राहुल गांधी के 72 हजार के चुनावी वादे को सही बताया.
72 हजार की आय वाली योजना से खत्म होगी देश की गरीबीः कांग्रेस - गरीब परिवार
राजगढ़ पहुंचे कांग्रेस के प्रवक्ता मजहर अली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा किए गए 72 हजार के चुनावी वादे को सही बताया. उन्होंने कहा कि इससे देश की गरीबी खत्म होगी.
मजहर अली जाफरी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि अगर चुनाव में उनकी सरकार बनती है, तो वह गरीबों परिवारों के लिए न्यूनतम आय योजना लागू करेंगे. जिसमें गरीब परिवारों को सालाना 72000 रुपए मिलेंगे. इस योजना से लगभग 25 करोड़ नागरिक लाभान्वित होंगे, जो देश की गरीबी पर अंतिम प्रहार साबित होगी.
कांग्रेस प्रवक्ता मजफर अली ने कहा कि इस स्कीम के पैसे के लिए हमारी सरकार के अर्थशास्त्री चिंतन कर रहे हैं. इसके लिए उन योजनाओं से पैसा इकट्ठा किया जाएगा, जिनसे देश को कोई फायदा नहीं हो रहा है. जीएसटी पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने राजस्थान में कहा था कि हम जीएसटी को समाप्त करके एक नया कर लाएंगे, जो सरल और एकमत होगा. न्यूनतम आय योजना के लागू होते ही बीपीएल कार्ड धारकों की अवधि पर जवाब देते हुए कहा कि इस योजना में आय निर्धारित की गई है, अगर कोई व्यक्ति सलाना 72000 रुपए कमाता है, तो उसको गरीबी रेखा के तहत सरकार 72000 रुपए देगी. जिससे धीरे-धीरे गरीबी खत्म हो जाएगी.