मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वार, लिखा- ' ठग मास्टर से बच के रहना' - वार

कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा कुछ पोस्टर जारी किये गये हैं. पोस्टर्स में नोटबंदी, मंहगाई, जीसएसटी जैसे मुद्दों के जिक्र के साथ मोदी सरकार से सवाल किये गये हैं.

बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वार

By

Published : Apr 14, 2019, 3:56 AM IST

Updated : Apr 14, 2019, 7:19 AM IST

राजगढ़। राजगढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा कुछ पोस्टर जारी किये गये हैं. शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर वार करते हुए जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए हैं, इन पोस्टर्स में केंद्र की मोदी सरकार पर तीखे तंज कसते हुए कई आरोप लगाए गये हैं.

कांग्रेस ने जो पोस्टर शहर में लगाए हैं, उनमें लोगों को बीजेपी से बचने की सलाह दी गयी है. नोटबंदी, मंहगाई, जीसएसटी जैसे मुद्दों के जिक्र के साथ मोदी सरकार से सवाल किये गये हैं. साथ ही लोगों को 'ठगमास्टर' से बचने की अपील की गयी है. राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिये 12 मई को मतदान होना है.

बीजेपी ने यहां से रोडमल नागर जबकि कांग्रेस ने मोना सुस्तानी पर दांव खेला है. बीजेपी के सामने इस बार सीट बचाए रखने, जबकि कांग्रेस के सामने यहां जीत दर्ज करने की चुनौती है. जीत दर्ज करने की ले लिये दोनों दलों के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं.

Last Updated : Apr 14, 2019, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details