राजगढ़। ब्यावरा शहर में स्थित वल्लभ गार्डन में गुरुवार को भारतीय युवा कांग्रेस कार्य समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में राघौगढ़ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा खरीदी हुई सरकार ने बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि की है.
वल्लभ गार्डन में हुई भारतीय युवा कांग्रेस कार्य समिति की बैठक. जनता का शोषण कर रही भाजपा
जयवर्धन सिंह ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में हर प्रकार से आज आम जनता और किसानों का शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में आम जनता का बिजली का बिल 100 यूनिट का बिल 100 रुपये आता था, लेकिन आज जनता परेशान है. यह स्थिति इसलिए बनी है क्योंकि जिस भाजपा ने 500 करोड़ रुपये ज्योतिरादित्य सिंधिया को खरीदने में किये थे, उसे भी वसूलना पड़ेगा. यह पैसा जनता से वसूला जा रहा है.
कोरोना से जूझने वाले परिवार को आज तक नहीं मिला पैसा
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगले 2 साल हमें जी-जान से जनता की लड़ाई सड़क पर लड़नी होगी. कोरोना में अपनी जान गवां चुके लोगों के परिवार को लेकर उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने कोरोना से दिवंगत हुए व्यक्ति के परिजनों को एक-एक लाख रुपये देने के घोषणा की थी, लेकिन आज तक उन परिजनों को एक रुपया नहीं मिला है.
MLA जयवर्धन सिंह के निशाने पर बीजेपी, तमाम मुद्दों को लेकर केंद्र-राज्य सरकार को घेरा
वहीं सर्वोच्च न्यायालय ने भी कह दिया है कि कोरोना से जिन परिजनों ने अपने सगे खोये हैं उन्हें केंद्र सरकार को चार-चार लाख रुपये देने चाहिए. इसके बावजूद ऐसे परिवार आज भी भटक रहे हैं. कोई तहसील के चक्कर काट रहा है तो कोई बैंक का, लेकिन आज दिनांक तक एक रुपया भी नहीं मिला है. जयवर्धन सिंह ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा मुद्दा है, प्रदेश कांग्रेस इसके लिए एक अभियान भी चलाया है.