मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुरु देवो महेश्वरा प्रोजेक्ट के तहत जिले में बनेंगे 50 स्मार्ट स्कूल, देखें खबर - स्कूली स्तर

राजगढ़ की जिला कलेक्टर निधि निवेदिता ने गुरु देवो महेश्वरा के नाम से एक नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया जिसमें स्कूली स्तर को बढ़ाने के लिए जिले में 50 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस द्वारा छात्रों को पढ़ाया जाएगा.

जिले में 50 स्मार्ट स्कूल

By

Published : Sep 6, 2019, 8:44 AM IST

राजगढ़ । जिले की कलेक्टर निधि निवेदिता ने राजगढ में गुरु देवो महेश्वरा के नाम से एक नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया है ,जिसके अंतर्गत जिले के 50 स्कूलों का चयन कर स्मार्ट क्लासेस बनाई जाएगी , जिसके द्वारा बच्चों को आधुनिक तकनीक से शिक्षा दी जाएगी.

जिले में गुरु देवो महेश्वरा का शुभारंभ


बता दें कि सब्जेक्ट वाइस मास्टर ट्रैनर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी और किस तरह से नए इनोवेशन से जोड़कर पाठ को बहतर तरीके से पढ़ाया जाए इसकी भी ट्रेनिंग दी जाएगी.

जिला कलेक्टर निधि निवेदिता ने बताया कि राजगढ़ जिले में नई तकनीक बच्चों को नए तरीके से क्लासेस में पढ़ाने के लिए शुरू की गई है जिसके माध्यम से बच्चों को किसी भी प्रकार का पाठ विभिन्न ऑडियो और विजुअल की नई तकनीक से पढ़ाया जाएगा. 50 स्मार्ट क्लास पूरे राजगढ़ जिले के लिए बनाई जाएगी, जिसमें पहले लेवल में इनका इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा .इसके बाद सेकंड स्टेप में सबजेक्ट वाइस मास्टर ट्रेनर्स को ट्रेंन करेंगे, जो कि अपने अन्य टीचर्स को ट्रेंन करेंगे.


भोपाल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि ये ना सिर्फ जिले के लिए एक नई उपलब्धि है, बल्कि प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि स्मार्ट क्लासेस में नई तकनीक और नए सॉफ्टवेयर के जरिए बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details