राजगढ़। जिला अस्पताल में उस समय हलचल मच गई जब कलेक्टर निधि निवेदिता अचानक अस्पताल पहुंच गई. दरअसल एक महिला मरीज को रक्त की जरूरत थी. जिला अस्पताल में रक्त नहीं होने के कारण महिला के परिजनों ने सोशल मीडिया पर अपील की थी. जिसे पढ़कर कलेक्टर निधि निवेदिता रक्तदान करने जिला अस्पताल पहुंच गईं.
सोशल मीडिया पर मैसेज पढ़कर कलेक्टर निधि निवेदिता पहुंचीं अस्पताल, रक्तदान कर बचाई महिला की जान - जिला अस्पताल
सोशल मीडिया पर मैसेज पढ़कर कलेक्टर निधि निवेदिता जिला अस्पताल में पहुंचकर महिला के लिए रक्तदान उसकी जान बचाई.
बता दें जिला अस्पताल में भर्ती ब्यावरा के खजूरिया गांव में रहने वाली कविता दांगी को खून की कमी की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने खून चढ़ाने को कहा. लेकिन अस्पताल में बी पॉजिटीव ग्रुप का रक्त उपलब्ध नहीं था. जिसके बाद परिजनों ने वाट्सएप ग्रुप पर लोगों से ब्लड की अपील की. मैसेज को पढ़ने बाद कलेक्टर निधि निवेदिता खुद अस्पताल पहुंच गई और महिला के एक यूनिट ब्लड डोनेट किया
कलेक्टर निधि निवेदिता का कहना है कि महिला को रक्त की आवश्यकता तो मुझे लगा की रक्तदान करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती और 24 घंटे के अंदर वापस दिया गया रक्त बन जाता है. जिसके बाद उन्होंने सभी से रक्तदान करने की भी अपील की.